बाइक की भिड़ंत से तीन की मौत, एक जख्मी
बाइक की भिड़ंत से तीन की मौत, एक जख्मी प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ालखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर व महमदपुर गांव के बीच बुधवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक घटना की शाम […]
बाइक की भिड़ंत से तीन की मौत, एक जख्मी प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ालखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर व महमदपुर गांव के बीच बुधवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक घटना की शाम किऊल निवासी शंकर सिंह के पुत्र पिंटू कुमार, नवीन सिंह के पुत्र महिपाल उर्फ चिक्कू व सुरेश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार बाइक से दशहरा मेला देखकर सूर्यगढ़ा से लखीसराय की ओर जा रहे थे. वहीं लखीसराय में भाई को छोड़कर अपने गांव दिघड़ी(माणिकपुर) लौट रहे मो उस्मान के पुत्र मो फरियाद की बाइक से उक्त बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में मो फरियाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी महिपाल उर्फ चिक्कू व पिंटू को इलाज के लिये सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घायल प्रिंस का इलाज लखीसराय में किया जा रहा है. इस बाबत किऊल निवासी शंकर सिंह की बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मुंगेर भेज दिया है.