धूमधाम के साथ हुआ प्रतिमा का विसर्जन

धूमधाम के साथ हुआ प्रतिमा का विसर्जन फोटो: 9- विसर्जन में जाती मां काली की प्रतिमाफोटो10- विसर्जन के लिए जाता मां दुर्गा की प्रतिमाफोटो 11 – बड़ी देवी का मिलन के समयफोटो 12- शिव दुर्गा मंदिर का मुर्ति के नदी में विसर्जन करते श्रद्वालुफोटो 15 महरानी स्थान में पुजा करते श्रद्वालू बड़हियाफोटो 16महरानी स्थान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

धूमधाम के साथ हुआ प्रतिमा का विसर्जन फोटो: 9- विसर्जन में जाती मां काली की प्रतिमाफोटो10- विसर्जन के लिए जाता मां दुर्गा की प्रतिमाफोटो 11 – बड़ी देवी का मिलन के समयफोटो 12- शिव दुर्गा मंदिर का मुर्ति के नदी में विसर्जन करते श्रद्वालुफोटो 15 महरानी स्थान में पुजा करते श्रद्वालू बड़हियाफोटो 16महरानी स्थान में लाईन में लगी महिलाफोटो 20 विसर्जन में जाता हाथीप्रतिनिधि, लखीसरायजिला प्रशासन के आदेशानुसार जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमाएं धूमधाम, गाजा-बाजा, हाथी-घोड़ा के साथ विसर्जित की गयी. साथ ही जय माता दी के जयकारा से दिनभर वातावरण गूंजायमान होता रहा. इससे शहर माता की भक्ति में डूबा रहा. बताते चलें कि डीएम गोपाल मीणा ने शांति समिति की बैठक में जिला के पूजा समितियों से स्पष्ट कहा था कि समयानुसार मूर्तियों का विसर्जन अवश्य कर देंगे. इसी आलोक में लखीसराय सहित जिले के अन्य पूजा समितियों ने नियमों का पालन करते हुए प्रात: चार बजे से प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए निकाल दिया व संसार पोखर में जाकर विसर्जन किया. थाना चौक के शिव मंदिर दुर्गा पूजा का विसर्जन धूमधाम से किया गया.

Next Article

Exit mobile version