पूजा के दौरान सड़क दुर्घटना व मारपीट में बीस घायल प्रतिनिधि , जमालपुरदशहरा के दौरान जमालपुर के आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग विभिन्न हादसों में लगभग बीस व्यक्ति घायल हो गये. इनमें से कुछ का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया तो कुछ को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेजा गया है.हेमजापुर ओपी के शिवकुंड छर्रापट्टी मोड़ पर पिछले बुधवार की रात्रि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. अपने नाना रामदास के श्राद्ध में शामिल होने आया गुलशन तथा स्व कृष्णानंद की पत्नी मसोमात कविता देवी का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. इसी घटना में घायल ढालो राय के पुत्र प्रीतम तथा स्व ढाको यादव के पुत्र रवींद्र यादव का इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में कराया गया. सफियाबाद ओपी से महज सौ मीटर की दूरी पर दो बाइक की टक्कर मंे गुरुवार की मध्य रात्रि वासुदेवपुर निवासी राहुल कुमार एवं माधोपुर निवासी रणवीर कुमार घायल हो गया. राहुल को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. गुरुवार की संध्या एनएच 80 पर चंदनपुरा के निकट तीन मोटर साइकिल आपस में एक साथ भिड़ गये. जिसके परिणामस्वरूप बेगूसराय बलिया के दीपक तथा भागलपुर जगदीशपुर के प्रदीप कुमार की मौत हो गई. वहीं भागलपुर के गौराडीह डंडा बाजार के नीतीश कुमार एवं बेगुसराय रजौरा के अमित उर्फ गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में जिमखाना काली स्थान आठ में डंका को लेकर उपजी झड़प में मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक सैन्य कर्मी रवि शंकर यादव सहित सुभाष यादव, सतीष कुमार, रामौतार पासवान, मिथलेश पासवान, मुन्ना पासवान, राज किशोर पासवान शामिल है.
Advertisement
पूजा के दौरान सड़क दुर्घटना व मारपीट में बीस घायल
पूजा के दौरान सड़क दुर्घटना व मारपीट में बीस घायल प्रतिनिधि , जमालपुरदशहरा के दौरान जमालपुर के आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग विभिन्न हादसों में लगभग बीस व्यक्ति घायल हो गये. इनमें से कुछ का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया तो कुछ को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेजा गया है.हेमजापुर ओपी के शिवकुंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement