समाजिक समरसता के साथ मनाया गया मुहर्रम
समाजिक समरसता के साथ मनाया गया मुहर्रम फोटो : 3(गिद्धौर स्थित ताजिया में भाग लेते लोग)गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय गिद्घौर में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हसन हुसैन की याद में सिपल व ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने प्रखंड के कई जगहों पर लाठी-डंडा सहित अन्य परंपरागत हथियार से लैस हो […]
समाजिक समरसता के साथ मनाया गया मुहर्रम फोटो : 3(गिद्धौर स्थित ताजिया में भाग लेते लोग)गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय गिद्घौर में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हसन हुसैन की याद में सिपल व ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने प्रखंड के कई जगहों पर लाठी-डंडा सहित अन्य परंपरागत हथियार से लैस हो कर अखाड़े के साथ जुलूस निकाल कर करतब दिखाया. जुलूस में हिंदूओं भाइयों ने भी शरीक होकर समाजिक समरसता का परिचय दिया. जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के जवान मुस्तैद दिखे.