नवंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे शक्षिक

नवंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे शिक्षक फोटो : 1(बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य) जमुई . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोर कमिटि की जिलास्तरीय बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित संघ भवन में जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:40 PM

नवंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे शिक्षक फोटो : 1(बैठक में भाग लेते शिक्षक संघ के सदस्य) जमुई . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोर कमिटि की जिलास्तरीय बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित संघ भवन में जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 5 नवंबर तक यदि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को एक साथ अक्तूबर माह तक का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो 7 नवंबर को समाहरणालय के समक्ष जिले के सभी शिक्षक आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करेंगे. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बांका, लखीसराय आदि जिलों में शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान कर दिया गया, लेकिन जमुई में वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. 26 करोड़ रुपये उपलब्ध होने के बावजूद और प्रधान सचिव के आदेश के पश्चात भी दुर्गा पूजा में बकाया वेतन का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने 5 नवंबर तक अक्तूबर माह तक के बकाया वेतन का भुगतान कराने की मांग जिलाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से की. जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक और जिला सचिव रवि यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 4 माह के बकाया वेतन का भुगतान यदि 5 नवंबर तक नहीं किया गया तो 7 नवंबर को जिला के सभी 6 हजार नियोजित शिक्षक समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. मौके पर सुरेंद्र कुमार यादव, सप्पन सिंह,रविंद्र यादव,संतोष प्रसाद सिंह,जयप्रकाश पासवान,महेश शर्मा,जितेश सिंह,लक्ष्मी यादव,मुरारी शर्मा,दिनेश रजक,लखन मंडल,मुकेश कुमार,सुनील कुमार,शैलेंद्र कुमार,मनोज कुमार,जयद्रथ कुमार,शमीम अख्तर सहित काफी संख्या में शिक्षक सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version