बदहाली पर आंसू बहा रहा है स्वास्थ्य केंद्र गरही
बदहाली पर आंसू बहा रहा है स्वास्थ्य केंद्र गरही फोटो :6 (खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही स्थित बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्र) खैरा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में सुधार हेतु लाख दावा कर रही है. लेकिन यह योजना धरातल पर उतरते नजर नहीं आ रहा है. जिसकी अंदाजा प्रखंड क्षेत्र के गरही पंचायत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र […]
बदहाली पर आंसू बहा रहा है स्वास्थ्य केंद्र गरही फोटो :6 (खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही स्थित बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्र) खैरा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में सुधार हेतु लाख दावा कर रही है. लेकिन यह योजना धरातल पर उतरते नजर नहीं आ रहा है. जिसकी अंदाजा प्रखंड क्षेत्र के गरही पंचायत के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को देख कर लगाया जा सकता है. वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र की हालत ऐसी है कि दबंग प्रवृत्ति के स्थानीय लोग इसे अपने कब्जे में कर गाय-भैस का स्थल बनाकर उपयोग करने लगे हैं.बताते चलें कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर करीब दस वर्ष पूर्व लाखों रुपया की लागत से इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था. प्रारंभ के दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक रहा.लेकिन समय बीतने के बाद सब कुछ अतीत बन कर रह गया है.वर्तमान में उक्त स्वास्थ्य केंद्र में ना कोई डॉक्टर आते है और ना कोई एएनएम.ग्रामीण का कहना है कि यह केंद्र नक्सल प्रभावित इलाका में एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र है. इस क्षेत्र के लोगों को छोटे-छोटे इलाज के लिए भी कई किलो मीटर की दूरी तय करना पड़ता है.जिससे मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के लोग बताते हैं कि इसे लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी टी एन प्रसाद बताते स्वास्थ्य कर्मियों के कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मी के कमी को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है.