वेतन भुगतान की मांग को लेकर बैठक
वेतन भुगतान की मांग को लेकर बैठक जमुई . परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की एक बैठक रविवार को एक निजी भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि हमलोग दिन रात एक करके बच्चों […]
वेतन भुगतान की मांग को लेकर बैठक जमुई . परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की एक बैठक रविवार को एक निजी भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि हमलोग दिन रात एक करके बच्चों का भविष्य बनाने के मेहनत करते है. इसके बदले में सरकार हमे नियमित रूप से वेतन भी नहीं देती है,जो मानवाधिकार और मौलिक अधिकार के भाग 3 के अनुच्छेद 23 के खिलाफ है. साथ ही नियमित रूप से वेतन नहीं मिलने से बच्चों के पठन-पाठन पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जिला सचिव जाफर अली और जिला प्रवक्ता राहुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जुलाई से अक्तूबर तक के वेतन का भुगतान नियमित रूप से शीघ्र नहीं किया गया तो राज्य स्तर तक इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव निरंजन कुमार,नीरज रंजन,गौतम गुप्ता,राजीव रंजन,मुर्शीद आलम,राजन कुमार,चंद्रकांत प्रताप,युनुस अंसारी,रंजीत सिंह,अमरनाथ चौधरी आदि मौजूद थे.