मुहर्रम पर निकाली गयी ताजिया जुलूस
मुहर्रम पर निकाली गयी ताजिया जुलूस सोनो . हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुहर्रम पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया़ जुलूस के दौरान या अली व या हुसैन की आवाज गूंजती रही़ युवकों द्वारा चौक चौराहे पर लाठी व शस्त्रों के प्रतीक से ढोल बाजे के […]
मुहर्रम पर निकाली गयी ताजिया जुलूस सोनो . हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुहर्रम पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया़ जुलूस के दौरान या अली व या हुसैन की आवाज गूंजती रही़ युवकों द्वारा चौक चौराहे पर लाठी व शस्त्रों के प्रतीक से ढोल बाजे के बीच तरह- तरह के करतब दिखाये गये़ दिन भर ताजिया व सिपल को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव की विभिन्न सड़कों पर जुलूस निकाला़ दोपहर बाद कई गांव का तजिया व जुलूस एक जगह खुले मैदान में जमा हुआ़ महिलाओं व पुरुषो की भारी भीड़ के बीच विभिन्न गांव के युवकों ने करतब में भाग लिया़ कई युवकों ने हैरत करने वाले करतब भी दिखाये सोनो मध्य विद्यालय के मैदान में सोनो के दो ताजिया के अलावे तेरुखा,फरका, मंजरों,पैलवाजन के ताजिया व जुलूस इकट्ठे हुए़ इसी तरह पैरा मटिहाना स्कूल के मैदान में मटिहाना, बजराडीह, पैरा, ढोंढरी, तिलबरिया, गोरबामटिहाना, खपरिया सहित कई गांव का तजिया जुलूस पहुंचा़ प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में भी कई गांवों में मुहर्रम की दशवीं तारीख को ताजिया जुलूस निकाला गया़ गांव के विभिन्न सड़कों से गुजरते इन जुलूस के बीच पैकरो की आवाज व दौड़ देखते बनती थी़ जिस खुले मैदान में ताजिया व जुलूस इकट्ठे हुए वहां मेला जैसी स्थिति दिख रही थी़ इसे लेकर इन जगहों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात दिखे.