13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों व व्यावसायिक प्रतष्ठिानों की हो रही सफाई

घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की हो रही सफाई दुर्गापूजा के बाद अब दीपावली व छठ पर्व की तैयारी में जुटे लोग फोटो संख्या-01चित्र परिचय-मिट्टी का दीया व अन्य सामान तैयार करते कुम्हारफोटो संख्या-02चित्र परिचय- बांस का सूप तैयार करता मल्लिक परिवारलखीसराय: जिले भर में दुर्गापूजा के बाद लोग अब ज्योति पर्व दीपावली व छठ की […]

घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की हो रही सफाई दुर्गापूजा के बाद अब दीपावली व छठ पर्व की तैयारी में जुटे लोग फोटो संख्या-01चित्र परिचय-मिट्टी का दीया व अन्य सामान तैयार करते कुम्हारफोटो संख्या-02चित्र परिचय- बांस का सूप तैयार करता मल्लिक परिवारलखीसराय: जिले भर में दुर्गापूजा के बाद लोग अब ज्योति पर्व दीपावली व छठ की तैयारी में जुट गये हैं. दीपावली में धन की देवी लक्ष्मी के आवाहन एवं पूजा की तैयारी की जा रही है. घरों की साफ -सफाई एवं रंगाई-पुताई का काम शुरू हो चुका हैं. मान्यता है कि जिन घरों में साफ-सफाई होती हैं, वहीं मां लक्ष्मी वास करती हैं. लोग वर्ष में कम से कम एक बार इसी बहाने अपने घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सफाई जरूर करते हैं.मजदूरों की बढ़ी डिमांड दीपावली नजदीक आने के साथ ही सफाई मजदूरों की भी किल्लत होने लगी हैं. साफ-सफाई का काम करने वाला मजदूर गोरेलाल ने बताया कि दीपावली के एक माह पूर्व से ही मजदूरों की डिमांड बढ़ने लगती हैं, लेकिन अक्सर लोग अपने घर या दुकानों की साफ-सफाई का काम दुर्गापूजा के बाद ही शुरू करते हैं. दुर्गापूजा के बाद सफाई मजदूर के उपलब्ध होने में परेशानी होने लगती हैं. रंग-रोगन का कार्य करने वाले राजू पंडित ने बताया कि इस सीजन में कारोबार काफी बढ़ जाता हैं. जितना काम होता है, उसे निर्धारित समय सीमा तक पूरा करना संभव भी नहीं हो पाता. दवा व्यवसायी अशोक केडिया ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद सफाई व रंग-रोगन के लिए मजदूरों की किल्लत हो जाती है, इसलिए उन्होंने दुर्गापूजा के पहले ही यह काम पूरा कर लिया.मिट्टी का दीया व मोमबत्ती बनाने का काम जोरों पर प्रकाश पर्व के मौके पर घरों को रोशन करने का भी चलन है. घरों में मिट्टी के दीये के अलावे मोमबत्ती आदि से रोशनी की जाती है. कुम्हार जहां मिट्टी का दीया, खिलौना, कलश, ढकना, ढकनी आदि बनाने में व्यस्त हैं, तो कई जगह बड़े पैमाने पर मोमबत्ती तैयार की जा रही है. हालांकि आधुनिकता के इस दौड़ में अब लोग रंग-बिरंगे एलइडी लाइट से घरों को रोशन करने लगे हैं. दीपावली को लेकर पटाखा बाजार भी सजने को तैयारदीपावली को लेकर पटाखा बाजार भी सजने को तैयार हैं. जिले में दीपावली में लगभग 50 लाख के पटाखा का कारोबार होता है. थोक विक्रेताओं ने इसके लिए माल स्टॉक कर लिया हैं. खुदरा व्यवसायी भी पटाखा बाजार में पहुंचने लगे हैं. पटाखा व्यवसायी अमित के मुताबिक डेढ़-दो माह पूर्व भादो माह में ही अधिकतर थोक व्यापारी पटाखा का स्टॉक कर लेते हैं. बड़े पैमाने पर कारोबार के लिए खरीदारी का यह सही समय होता हैं, क्योंकि बाद में पटाखा के दाम में तेजी आनी शुरू हो जाती हैं. साधारण तौर पर एक थोक व्यवसायी इस सीजन में पांच लाख का कारोबार कर लेता हैं.महापर्व छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालुबड़का पर्व के नाम से जाना जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बिहार में इस पर्व का काफी महत्व हैं. लोग एक पखवारा पूर्व से ही इस पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं. गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहे पर छठ मइया व भगवान सूर्यदेव के महिमा वाले गीत बजने लगते हैं. इस पर्व में स्वच्छता व पवित्रता का अधिक महत्व हैं. हाट बाजारों में इस महापर्व को लेकर दुकानदारों के द्वारा भी तैयारी की जा रही है. पूजन सामग्री के अलावे किराना सामग्री एवं नारियल आदि का स्टॉक किया गया है. महादलित परिवारों के द्वारा बांस का सूप वगैरह तैयार किया जा रहा है. ड्राइ फ्रुट की दुकान सज कर तैयारलोगों द्वारा अपने मित्रों व परिजनों को दीपावली के मौके पर उपहार स्वरूप ड्राइ फ्रुट भेंट किया जाता है. इसको लेकर ड्राइ फ्रुट की भी दुकानें सजने लगी है. ड्राइ फ्रुट विक्रेता इन समानों को आकर्षक ढंग से सजा कर उसकी बिक्री करते हैं. इसके अलावे दुकानदार इनकी पैंकिंग भी आकर्षक ढंग से करते हैं. इससे लोगों को उपहार भेंट करने में सहूलियत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें