एमआरपी पर नहीं होता तोल मोल

एमआरपी पर नहीं होता तोल मोल अलीगंज. प्रखंड के बाजार में इन दिनों दुकानदारों की मनमानी से ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें कि विभिन्न सरकार जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम के तहत समानो की एमआरपी पर तोल मोल करने को लेकर लगातार जानकारी देते रहती है. परंतु अलीगंज बाजार स्थित दुकानदारो पर इसका कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:18 PM

एमआरपी पर नहीं होता तोल मोल अलीगंज. प्रखंड के बाजार में इन दिनों दुकानदारों की मनमानी से ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें कि विभिन्न सरकार जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम के तहत समानो की एमआरपी पर तोल मोल करने को लेकर लगातार जानकारी देते रहती है. परंतु अलीगंज बाजार स्थित दुकानदारो पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिलता है. दुकानदारों की मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से ग्राहक परेशानी महसूस करने लगे हैं. एमआरपी के बारे में उभोक्ता संरक्षण नियम के अनुसार समानो पे लिखे मुल्य पर तोल मोल करना ग्राहको के अधिकार में शामिल होता है. परंतु अलीगंज बाजार के दुकानदारों ने एमआरपी यानी मैक्सिमम रीटेल प्राईस को फिक्स प्राईस मान कर ही सामान की बिक्री किया जाता है. ग्राहक बताते हैं की तोलमोल करने पर दुकानदारों का जवाब मिलता है कि एमआरपी से कम पर समान नही मिलेगा, लेना है तो लिजिए नहीं चलते बने. सबसे बड़ी बात है कि यहां के किसी भी दुकान में समान खरीदने के बाद दुकान का नाम व मुहर पक्का बिल नही मिलता है. जिसके के कारण अव्यवस्थाओं से ग्राहकों कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. दुकानदार की मनमानी पूर्ण कार्यक लाप से ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version