सम उत्थान समिति के सदस्यों के बैठक
सम उत्थान समिति के सदस्यों के बैठक जमुई . सम उत्थान समिति के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को कचहरी चौक के समीप प्रदेश महासचिव सोमेश्वर दूबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री दूबे ने कहा कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना 18 जनवरी 2013 से […]
सम उत्थान समिति के सदस्यों के बैठक जमुई . सम उत्थान समिति के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को कचहरी चौक के समीप प्रदेश महासचिव सोमेश्वर दूबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री दूबे ने कहा कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना 18 जनवरी 2013 से समिति के प्रयासों से ही लागू की गयी. लेकिन आज तक जमुई में आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके चलते कुष्ठ रोगी सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता से वंचित रह जाते है. प्रदेश महासचिव श्री दूबे ने जिलाधिकारी से इस योजना के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण सहयोग देने की अपील की. इस अवसर पर रामबराई साह,राही मियां,ब्रजकिशोर प्रसाद,बिंदेश्वरी राय,बैद्यनाथ राय,मंजूला देवी आदि मौजूद थी.