इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चकाई . प्रखंड के नगड़ी क्रि केट मैदान में आयरे इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद प्रत्याशी सावित्री देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य मो साहाबुद्दीन, मो इरफान, मो चांद, मो इमदाद आदि ने बताया कि यह टूर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा तथा […]
इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चकाई . प्रखंड के नगड़ी क्रि केट मैदान में आयरे इस्लामिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद प्रत्याशी सावित्री देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य मो साहाबुद्दीन, मो इरफान, मो चांद, मो इमदाद आदि ने बताया कि यह टूर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा तथा इसमें बिहार झारखंड की 16 टीम ने भाग लिया है. उद्घाटन मैच झारखंड प्रदेश के देवघर बेलाबगान तथा लेंगड़ा क्रि केट टीम नगड़ी के बीच खेला गया. मौके पर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए राजद नेत्री सावित्री देवी ने कही कि खेल का भी जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है.आज हमारे देश के कई महान क्रि केटरों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम विश्व में उंचा किया है. आप सभी खिलाड़ी भी पूरे लगन-मेहनत से खेल कर अपना तथा प्रखंड का नाम रौशन करे. हमसे जो भी सहयोग हो सकेगा जरूर करूंगी. मौके पर विजय यादव, श्याम सुंदर राय, रामेश्वर यादव, मो. जंगीर, राजीव वर्मा, शिवनारायण यादव, मो.गुलाम रब्बानी, सुनील राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
