जल जमाव की वजह से परेशान हैं लोग

जल जमाव की वजह से परेशान हैं लोग -पानी की सड़न व मच्छरों के आतंक की वजह जीना हुआ मुहाल – जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण तालाब सा बना है नजाराफोटो : 3(शिवनडीह मुहल्ला में जल जमाव से बना तालाब) 4 से 4 ई(प्रतिक्रिया देते लोग)प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

जल जमाव की वजह से परेशान हैं लोग -पानी की सड़न व मच्छरों के आतंक की वजह जीना हुआ मुहाल – जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण तालाब सा बना है नजाराफोटो : 3(शिवनडीह मुहल्ला में जल जमाव से बना तालाब) 4 से 4 ई(प्रतिक्रिया देते लोग)प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मुहल्ला में जल जमाव की वजह से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तालाब सा नजारा बना हुआ है. जल जमाव के कारण पानी की सड़न व मच्छरों की आतंक की वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है. शिवनडीह निवासी मनीष कुमार कसेरा, चंदन कुमार व नीतीश कुमार ने बताया कि हमलोगों के घरों से निकलने वाले नाली के गंदे पानी का समुचित बहाव नहीं होने के कारण यहां की स्थिति सालों भर नारकीय बनी रहती है. हल्की सी बारिश होने पर ही नाले के गंदे पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण हमलोगों के घरों के आगे जमा हो जाता है. जिससे घर से पैदल बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है और गंदे पानी में प्रवेश कर अपने घरों से आवश्यक कार्य के लिए मजबूरन बाहर निकलना पड़ता है. वहीं संजय कुमार और सतीश ठाकुर की माने तो हर हमेशा विषैले कीड़े-मकोड़े के काट लेने का भी भय बना रहता है. मच्छरों के आतंक की वजह से भी दिन में भी मच्छरदानी लगा कर सोने को विवश होना पड़ता है. गरमी के दिनों में तो गंदे पानी के सड़न व बदबू की वजह से दिन में भी अपने-अपने घरों के खिड़की को बंद करना पड़ता है. घरों में बनने वाले भोजन व अन्य सामग्री को भी विशेष रूप से ढक कर रखना पड़ता है. शिवनडीह निवासी धीरज कुमार और पवन ठाकुर कहते हैं कि जल जमाव की वजह से गंभीर बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है. हमलोग सालों भर इस नरक में जीने को विवश है.यह स्थिति विगत पांच-छह वर्ष से भी अधिक समय से बनी हुई है. कई बार हमलोगों ने जल निकास की समुचित व्यवस्था करने के लिए विभाग से मांग किया है. लेकिन आज तक इस समस्या का कोई निदान नहीं हो सका है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीइस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि शीघ्र ही सर्वे करा कर नाला का निर्माण कराया जायेगा. ताकि लोगों को जल जमाव की इस समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल सके.

Next Article

Exit mobile version