सिमुलतला में रेल टिकट के लिए लगती है लंबी कतार

सिमुलतला में रेल टिकट के लिए लगती है लंबी कतार सिमुलतला . आये दिन सिमुलतला रेलवे टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार लगी रहती है. मात्र एक टिकट काउंटर होने के कारण यहां ससमय यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है. जिसके कारण कुछ तो बिना टिकट यात्रा करने पर मजबूर हो जाते है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:43 PM

सिमुलतला में रेल टिकट के लिए लगती है लंबी कतार सिमुलतला . आये दिन सिमुलतला रेलवे टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार लगी रहती है. मात्र एक टिकट काउंटर होने के कारण यहां ससमय यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है. जिसके कारण कुछ तो बिना टिकट यात्रा करने पर मजबूर हो जाते है और कुछ यात्री तो यात्रा ही नहीं कर पाते है. मंगलवार को टिकट लेने के दौरान कुछ यात्रियों के बीच हाथापाई भी हुई है. टिकट काउंटर पर उमड़ती भीड़ को देख कर मंगलवार की प्रात: स्टेशन प्रबंधक ने अमृतसर हावड़ा एक्सपे्रस ट्रेन को अतिरिक्त लगभग दस मिनट तक स्टेशन पर रोक कर रखा. ताकि सभी यात्री टिकट लेकर यात्रा कर सके. बावजूद भी लगभग सौ यात्री टिकट के कारण यात्रा से वंचित रह गये. लिहाजा स्थानीय लोगों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में पुन: एक आवेदन देकर टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग की है. इस संदर्भ में प्रबंधक जीआर कांत ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर वर्तमान में दो टिकट काउंटर की व्यवस्था की गयी है और यह भीड़ भी त्योहार के समय ही रहती है. अगर इस प्रकार की भीड़ बराबर रहे तो स्थायी रूप से टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग पर पहल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version