इंस्पायर अवार्ड को लेकर कार्यशाला
इंस्पायर अवार्ड को लेकर कार्यशाला फोटो :1 (कार्यशाला में भाग लेते डीईओ व अन्य पदाधिकारी) जमुई . स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में इंस्पायर अवार्ड को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापक […]
इंस्पायर अवार्ड को लेकर कार्यशाला फोटो :1 (कार्यशाला में भाग लेते डीईओ व अन्य पदाधिकारी) जमुई . स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में इंस्पायर अवार्ड को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए डीइओ श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी इंस्पायर अवार्ड की जिलास्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 4 नवंबर को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में वर्ग 6 से लेकर वर्ग 10 तक के वैसे छात्र-छात्रा भाग लेंगे, जिन्हें इंस्पायर अवार्ड की 5 हजार रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले में मौजूद प्राकृतिक छटा से संबंधित प्रदर्श बना कर बच्चे इस प्रदर्शनी में लेकर आये. वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के तर्ज पर प्रदर्श बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान, सहायक साधनसेवी राकेश आनंद, मो मुर्तजा, लेखापाल रौशन कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.