हुंकार रैली का जत्था रवाना

लखीसराय: शनिवार की सुबह से ही पटना जाने के लिये कार्यकर्ताओं का जत्था रेलवे स्टेशन पर नजर आने लगा. जिलाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक के नेतृत्व में लोगों का जत्था रेलवे स्टेशन पहुंच कर पटना जाने के लिए विभिन्न ट्रेनों में सवार हुए. लोग हाथों में भाजपा का झंडा, बैनर आदि लेकर नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 11:49 PM

लखीसराय: शनिवार की सुबह से ही पटना जाने के लिये कार्यकर्ताओं का जत्था रेलवे स्टेशन पर नजर आने लगा. जिलाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक के नेतृत्व में लोगों का जत्था रेलवे स्टेशन पहुंच कर पटना जाने के लिए विभिन्न ट्रेनों में सवार हुए. लोग हाथों में भाजपा का झंडा, बैनर आदि लेकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए स्टेशन परिसर में ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. स्टेशन परिसर भाजपा के झंडा से पटा नजर आया. भाजपा कार्यकर्ता लखीसराय व किऊल स्टेशन पहुंच कर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ कर पटना पहुंचने के लिये जद्दोजहद करते देखे गये. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं का झुंड अपने-अपने क्षेत्र के भाजपा नेता के नेतृत्व में स्टेशन पर पहुंच कर विभिन्न ट्रेनों पर सवार होकर पटना पहुंचने के लिए जाते देखे गये. लोगों में हुंकार रैली में पहुंच कर नरेंद्र मोदी के विचार सुनने की ललक देखी गयी. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमरंजन पटेल की अगुवाई में व जिप सदस्य अमित सागर की देखरेख में कई कार्यकर्ताओं को सड़क मार्ग से पटना भेजा गया तो सैकड़ों कार्यकर्ता को कजरा व अभयपुर स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर पटना पहुंचने की जल्दी दिखी. बड़हिया क्षेत्र के कार्यकर्ता भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पटना पहुंचने के लिये लखीसराय व बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे व वहां से ट्रेन में सवार होकर पटना गये.

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रमणीकांत ठाकुर अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन से पटना पहुंचे. वहीं हलसी प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ता हलसी प्रखंड अध्यक्ष पंचानंद शर्मा की देखरेख में पटना पहुंचे. चानन क्षेत्र के कार्यकर्ता पूर्व प्रखंड प्रमुख व भाजपा के पंचायती राज मंच के प्रदेश महामंत्री पिंकी कुमारी के नेतृत्व में पटना पहुंचे. इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़हिया भाजपा के नगर अध्यक्ष नरोत्तम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष बड़हिया सुनील कुमार, प्रखंड अध्यक्ष लखीसराय विपीन कुमार सिंह, कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार, रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, बड़हिया नगर महामंत्री राजेश कुमार, चानन के प्रखंड अध्यक्ष नंद कुमार के नेतृत्व में सड़क व रेल मार्ग से पटना पहुंचे. क्षेत्र के लोग देर रात तक ट्रेन मार्ग से पटना जाने के लिए लखीसराय, किऊल, बड़हिया, कजरा व अभयपुर स्टेशन पर देखे गये. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा व मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार की देखरेख में कार्यकर्ताओं के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की गयी.

Next Article

Exit mobile version