झुमराज स्थान में भक्तों के लिए सुविधाओं का है अभाव

झुमराज स्थान में भक्तों के लिए सुविधाओं का है अभाव हजारों श्रद्घालु पहुंचते है प्रसाद खानेपेयजल को लेकर रहती है मारामारीयूरिनल व शौचालय जैसी सुविधा भी नही है उपलब्धसांसद आदर्श ग्राम बटिया में है विख्यात बाबा झुमराज मंदिरप्रतिनिधि, सोनोकई राज्यों में विख्यात बटिया के बाबा झुमराज मंदिर में आज भी भक्तों की सुविधा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:58 PM

झुमराज स्थान में भक्तों के लिए सुविधाओं का है अभाव हजारों श्रद्घालु पहुंचते है प्रसाद खानेपेयजल को लेकर रहती है मारामारीयूरिनल व शौचालय जैसी सुविधा भी नही है उपलब्धसांसद आदर्श ग्राम बटिया में है विख्यात बाबा झुमराज मंदिरप्रतिनिधि, सोनोकई राज्यों में विख्यात बटिया के बाबा झुमराज मंदिर में आज भी भक्तों की सुविधा के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. जबकि सप्ताह के तीन दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है़ बीते सोमवार को ही लगभग 30 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे थे़ इन्हें पेयजल शौचालय सहित कई असुविधा को झेलना पड़ा़ प्रशासनिक उपेक्षा का आलम यह है कि इतनी भीड़ के बावजूद यहां न तो कोई सुरक्षा कर्मी रहते है न ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी़ इन श्रद्धालुओं को तब काफी मायूसी होती है. जब वे यहां की असुविधा से दो चार होते है़ यूरिनल व शौचालय जैसी जरूरी सुविधा भी यहां उपलब्ध नहीं है़ लोग अपनी जरूरत को खुले में पूरा करने को मजबूर होते है़ सबसे परेशानी महिलाओं को होती है़ लाखो की आय मंदिर समिति को होने के बावजूद सुविधाओं का टोटा लगा हुआ है़ हजारों श्रद्धालुओं को यहां मांसाहार का प्रसाद खाना पड़ता है. लिहाजा पानी की बड़ी खपत होती है़ बावजूद इसके पानी की समुचित व्यवस्था का आभाव साफ दिखता है़ जिस दिन श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है उस दिन लोगों को गैलन भरा पानी खरीदना पड़ता है़ पेयजल तक की समुचित व्यवस्था नही है़ इसी तरह यहां पाकिंर्ग नहीं रहने से वाहनों को यत्र तत्र लगा दिया जाता है़ बाद में भीड़ होने पर वाहनों को निकलने में काफी परेशानी होती है़ संकरी सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है़ इन वाहनों से पार्किं ग शुल्क तो लिया जाता है परंतु बेहतर पाकिंग की व्यवस्था नहीं की जाती़ सबसे परेशानी का सबब है यहां की गंदगी़ मांस का प्रसाद बनाने व खाने के दौरान बड़ी मात्र में अवशेष फेके जाते है़ जहा तहां कूड़ा, जूठे पत्तल व भोजन के अवशेष फेंके जाने से गंदगी का अम्बार तो लगता ही है साथ में दुगंर्ध से वातावरण भी दूषित होता है़ आश्चर्य इस बात का है कि गत वर्ष जमुई सांसद चिराग पासवान द्वारा बटिया सहित पूरे दहियारी पंचायत को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया था व खासकर झुमराज स्थान मंदिर को तमाम सुविधाओं से युक्त करने की सिर्फ घोषणा ही किया गया.

Next Article

Exit mobile version