बच्चों ने लगायी वज्ञिान प्रदर्शनी
बच्चों ने लगायी विज्ञान प्रदर्शनी फोटो- 12चित्र परिचय: इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का दीप जला कर उद्घाटन करते एडीएम किशोरी चौधरी व डीईओ त्रिलोकी सिंहफोटो- 13चित्र परिचय: आदिवासी नृत्य करती छात्राफोटो- 14चित्र परिचय: प्रदर्शनी में मॉडल देखते एडीएम,डीईओ व अन्य प्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के तहत टाउन […]
बच्चों ने लगायी विज्ञान प्रदर्शनी फोटो- 12चित्र परिचय: इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का दीप जला कर उद्घाटन करते एडीएम किशोरी चौधरी व डीईओ त्रिलोकी सिंहफोटो- 13चित्र परिचय: आदिवासी नृत्य करती छात्राफोटो- 14चित्र परिचय: प्रदर्शनी में मॉडल देखते एडीएम,डीईओ व अन्य प्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के तहत टाउन हॉल में चार प्रखंडों के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. जिसका उद्घाटन एडीएम किशोर चौधरी व जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम श्री चौधरी ने बच्चों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि आज का युग वैज्ञानिक युग है. इसमें जितनी खोज करोगे, उतना ही सफलता पाओगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि इसमें चयनित होने के बाद प्रदेश स्तर पर चयनित विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा करोगे तब जिला, प्रखंड व विद्यालय का नाम रोशन होगा. अधिकारियों ने बच्चों के प्रत्येक मॉडल का निरीक्षण किया व बच्चों का हौसला बुलंद किया. वहीं इस प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल सदस्य प्रो श्याम प्रसाद सिंह व पटना से पहुंचे एससी झाने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर प्रदर्शनी के संबंध में बच्चों से पूछताछ कर बच्चों का साक्षात्कार लिया. इस प्रदर्शनी में बड़हिया, सूर्यगढ़ा, चानन व रामगढ़ चौक प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों के 155 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. शेष तीन प्रखंडों के हलसी, पिपरिया, लखीसराय के बच्चों का प्रदर्शनी इसी स्थान पर बुधवार 28 अक्तूबर को किया जायेगा. मौके पर डीपीओ नरेंद्र कुमार, साक्षरता सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षा के एआरपी ए रहमान, बीआरपी राम निवास चौधरी, रवि कुमार, खेल शिक्षक सुशांत कुमार, प्रधान शिक्षक रामानुज सिंह सहित कई विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे.पांच दिवसीय यज्ञ का समापनलखीसराय. कृषि उन्नति व बडहिया नगर में शांति समृद्धि को लेकर मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में यज्ञ मंडप में चल रहा पांच दिवसीय वार्षिक शतचंडी महायज्ञ हवन व कन्या कुंवारी को भोजन कराने के बाद संपन्न हो गया. यज्ञ की धुआं को देख कर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी व यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर धुंआ लिया. यह यज्ञ आचार्य योगेंद्र झा के निगरानी में विनय झा, ललित झा, संजय झा आदि के सहयोग से संपन्न किया गया. यज्ञ के जजमान राम प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गांव के सहयोग से कृषि उन्नति व इलाके में सुख शांति के लिए वार्षिक शतचंडी महायज्ञ आहूत की जाती है. जो पांच दिनों तक चलता है व शारदीय पूर्णिमा को संपन्न होता है. मान्यता है कि इस यज्ञ से कृषि उन्नति व सुख समृद्धि मिलती है.