भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रव्यापी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी : पंकज

भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रव्यापी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी : पंकज लखीसराय. मंगलवार को भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रव्यापी पार्टी के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि यह पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. यह विश्वस्तरीय सोच रखती है व समाज में संतुलन स्थापित करने व सामाजिक न्याय देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:17 PM

भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रव्यापी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी : पंकज लखीसराय. मंगलवार को भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रव्यापी पार्टी के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि यह पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. यह विश्वस्तरीय सोच रखती है व समाज में संतुलन स्थापित करने व सामाजिक न्याय देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस पार्टी के प्रत्याशी मोकामा, भभुआ, रक्सौल तथा दीघा में चुनाव लड़ रहे हैं. एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पार्टी का रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर को कराया जा चुका है. इसका उद्देश्य सारे भारतवर्ष में जाति, धर्म से ऊपर उठ कर सबों का विकास करना है. देश में इसके प्रति आस्था बना तो अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी व इनके प्रतिनिधि लोगों की सच्ची सेवा करेगी. मौके पर मिथिला प्रभारी ओम प्रकाश झा, जटाधारी पासवान, पिंटू यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के संयोजक गोपाल आर्य, चुनाव प्रभारी सुनील कुमार, सौरव कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version