ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत झाझा : मंगलवार देर संध्या को झाझा रेल पुलिस ने गिद्धौर-दादपुर के बीच पोल संख्या 373/24 डाऊन रेलवे लाईन के पास एक युवक की क्षत-विक्षत शव बरामद किया. जिसकी पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के अलखपुरा निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र बबलू यादव के रूप में […]
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
झाझा : मंगलवार देर संध्या को झाझा रेल पुलिस ने गिद्धौर-दादपुर के बीच पोल संख्या 373/24 डाऊन रेलवे लाईन के पास एक युवक की क्षत-विक्षत शव बरामद किया.
जिसकी पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के अलखपुरा निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र बबलू यादव के रूप में किया गया. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष बृजानंद ने बताया कि उक्त युवक अपने घर से झाझा किसी कार्यवश आ रहा था. तभी उक्त स्थल पर हादसा हो गया. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.