जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार
जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार फोटो : 5(सड़क किनारे जमा कचरा)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा, हरनाहा, महिसौड़ी, भुख्खड़ मुहल्ला, बिहारी, शास्त्री कॉलनी, हांसडीह आदि मुहल्लों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इन मुहल्लों में गंदगी की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. […]
जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार फोटो : 5(सड़क किनारे जमा कचरा)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा, हरनाहा, महिसौड़ी, भुख्खड़ मुहल्ला, बिहारी, शास्त्री कॉलनी, हांसडीह आदि मुहल्लों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इन मुहल्लों में गंदगी की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कचरे की सड़न की वजह से लोगों को इस ओर से रूमाल या किसी कपड़े से नाक ढक कर गुजरना पड़ता है. लोगों की माने तो नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से साफ -सफाई नहीं करायी जाती है. जिसके कारण गंदगी का अंबार लगता चला जा रहा है. प्रत्येक वर्ष साफ-सफाई के नाम पर नगर परिषद द्वारा 30-35 लाख रुपये खर्च किया जाता है. फिर भी शहर में ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं हो पा रही है. लोगों ने नगर परिषद से दीपावली को देखते हुए नगर क्षेत्र के सभी वार्ड के मुहल्लों की साफ-सफाई कराने की मांग की है.