मतदान के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चकाई विधानसभा के ठाढ़ी गांव

मतदान के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चकाई विधानसभा के ठाढ़ी गांव चंद्रमंडीह. चकाई विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 188 पंचायत भवन ठाढ़ी में पुलिस छावनी के बीच शंतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ़ इस दौरान चप्पे -चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी़ मतदान केंद्र से करीब चार -पांच किलोमीटर दूर-दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:35 PM

मतदान के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चकाई विधानसभा के ठाढ़ी गांव चंद्रमंडीह. चकाई विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 188 पंचायत भवन ठाढ़ी में पुलिस छावनी के बीच शंतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ़ इस दौरान चप्पे -चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी़ मतदान केंद्र से करीब चार -पांच किलोमीटर दूर-दूर तक सीआरपीएफ के जवान मोर्चा संभाले हुए थे़ सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व अभियान एएसपी डीएन पांडेय व डीसीएलआर संजय प्रसाद तथा झाझा एसडीपीओ बिनोद कुमार रावत कर रहे थे. इस दौरान मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया़ सीआरपीएफ जवान के साथ-साथ सैप एंव बीएमपी के जवान भी तैनात किये गये थे़ मौके पर चकाई थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष अजीत कुमार के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे.