13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

कजरापीरी : बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के वार्ड नं 23 निवासी खजांची मंडल के किराना दुकान में सोमवार की रात आग लग गयी. इसमें हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. पंसस प्रतिनिधि मदन मंडल ने बताया कि श्री मंडल घटना की रात अपने दुकान में सोये हुए थे. तभी रात के लगभग […]

कजरापीरी : बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के वार्ड नं 23 निवासी खजांची मंडल के किराना दुकान में सोमवार की रात आग लग गयी. इसमें हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. पंसस प्रतिनिधि मदन मंडल ने बताया कि श्री मंडल घटना की रात अपने दुकान में सोये हुए थे. तभी रात के लगभग 12 बजे जलने की गंध व धुंआ से उनकी नींद खुल गयी तो देखा कि दुकान में रखे समान व फूस लकड़ी से निर्मित दुकान में आग लगी हुई है.

जिसके बाद मे बाहर निकलने में सफल रहे. इस घटना में वह भी आंशिक रूप से जख्मी हुए. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आगलगी की घटना में दुकान में रखे गेहूं, चावल, दाल, चॉकलेट, बिस्कुट सहित लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. पंसस प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी को दे दी गयी है. उन्होंने प्रशासन से बीपीएल परिवार व आगलगी की घटना में पीड़ित श्री मंडल को सरकारी सहायता प्रदान करने की गुहार लगायी है.मंदिर निर्माण को रखी गयी नींवकजरा.

मंगलवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर बसौनी पश्चिम टोला के आहर किनारे बजरंग बली मंदिर के निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नींव डालते हुए पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया. ग्रामीण प्रसिद्ध कुमार, प्रकाश महतो, रामानंद महतो, घनश्याम महतो, मंगल महतो आदि ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से उक्त स्थल पर बजरंग बली मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें