23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का समापन

इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का समापनप्रतिनिधि, लखीसरायराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल लखीसराय में चार प्रखंडों के मध्य व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने इंस्पायर्ड अवार्ड के दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. जिसमें 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में 293 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. जो अपने उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी […]

इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का समापनप्रतिनिधि, लखीसरायराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल लखीसराय में चार प्रखंडों के मध्य व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने इंस्पायर्ड अवार्ड के दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. जिसमें 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में 293 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. जो अपने उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी लगाया. जिसमें 15 छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय के लिए चयनित किया गया. जो विद्यार्थी चयनित किया गया उनमें रोहित कुमार, सचिन कुमार, गौरव कुमार, छाया भारती, रोतिश कुमार, शिवम राज, प्रदुम्म कुमार, सुरूचि कुमारी, अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, करण जी, तृप्ति कुमारी, विकास कुमार व आयशा गुप्ता प्रमुख हैं. इन सभी चयनित छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 21 वीं सदी में विज्ञान की जरूरत हर व्यक्ति को हो गया है. इसमें जितना नई खोज करेंगे, उतना ही तरक्की पायेंगे. उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सबों ने अच्छा विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. वे काफी खुश हैं. बच्चे इसी तरह से आगे बढ़ें, सफलता तुम्हारे पांव छूयेगी. मौके पर डीपीओ नरेंद्र कुमार, संभाग प्रभारी रहमान, रामानुज सिंह सहित जिले के विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे. वहीं चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा आगामी 10 व 11 नवंबर को पटना में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित होंगे. इसमें चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने दिल्ली जायेंगे.25 वर्षो से छात्रावास अर्द्धनिर्मित लखीसराय. 25 वर्षों से अर्द्धनिर्मित कल्याण छात्रावास भवन पूरा नहीं हो पाया है. जिसके परिणाम स्वरूप भवन भूत बंगला व जीव जंतु का रैन बसेरा बना हुआ है. जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित जिला का एक मात्र महिला कॉलेज है. जिसको बिहार सरकार के कल्याण विभाग ने वर्ष 1990-91 में कल्याण छात्रावास के लिए आठ लाख रुपये का आवंटन किया था. संवेदक द्वारा छात्रावास का दो मंजिला निर्माण किया गया, लेकिन चौखट, दरवाजा, रंग रोगन तथा फर्श को फिनिश नहीं करने के कारण कार्य अधूरा ही रह गया. जिसके कारण छात्रावास पूर्ण नहीं हो सका. संवेदक अर्द्धनिर्मित भवन छोड़ कर चला गया. कॉलेज के कर्मी ने पटना में कल्याण विभाग के पास दर्जनों बार दौड़ लगा कर निर्माण पूरा करने की मांग की. लेकिन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण आज तक अर्द्धनिर्मित भवन जस का तस बना हुआ है. तृतीय वर्ष की छात्रा सुजाता कुमारी ने बताया कि कल्याण विभाग ने छात्रावास की राशि तो दी लेकिन निर्माण पूरा नहीं करा पायी. जिससे इस कॉलेज में पढ़नेवाले छात्राओां का सपना छात्रावास में रहने का अधूरा ही रह गया. उन्होंने कल्याण विभाग से मांग करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण के तहत जल्द ही इस छात्रावास का निर्माण पूरा करें. जिससे इसमें रह कर छात्रा अध्ययन कर सके. क्या कहती हैं प्राचार्यप्राचार्य डाॅ विभा कुमारी ने बताया कि अर्द्धनिर्मित छात्रावास पूरा करने के लिए कई बार आवश्यक पत्राचार किया गया. लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया गया. हार कर अब पत्राचार भी छोड़ दिया गया.बालिका विद्यापीठ में त्रिदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजनलखीसराय. बुधवार को बालिका विद्यापीठ के विद्या भवन में प्राचार्य सुजाता शर्मा के सौजन्य से त्रिदिवसीय इंटर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. अपने संबोधन में श्री सिंह ने खिलाड़ियों से जीवन में शतरंज खेल का मूल अर्थ व समाज में बिछी हुई बिसात का समझा कर विसंगतियों को अपनी चाल द्वारा दूर करने पर जोर दिया. साथ ही मैच का शुरुआत होने की घोषणा की. इस प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षक इकबाल अहमद व शंभु कुमार की देखरेख में किया जा रहा है. उद्घाटन में शिक्षक गणेश कुमार, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी, मीरा कुमारी, श्वेता सिंह, सीताराम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. पहले चक्र में खिलाड़ी आर्यन, अमन, अरमान, सत्यम, विवेक, विवेक आनंद, राज प्रियदर्शनी, ध्रुव कुमार, अभिषेक, आनंद कुमार, राघव राज, रिषभ कुमार, गुंजन राज, कोमल, संचिता सुमन, सायमा आलया विजयी रही. रेफरी के रूप में विकास, सौरभ, मोहित, बंटी, रिशु, आदित्य, श्रीकांत, सचिन आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें