डीजल अनुदान के लिए लिये जा रहे आवेदन

डीजल अनुदान के लिए लिये जा रहे आवेदनलखीसराय. जिले में सुखाड़ को देखते हुए कृषि विभाग ने पटवन के लिए किसानों से डीजल अनुदान राशि को लेकर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक एकड़ के लिए 300 और अधिकतम 750 रुपये ही एक किसान को देय होगा. फुटपाथी भेंडरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:07 PM

डीजल अनुदान के लिए लिये जा रहे आवेदनलखीसराय. जिले में सुखाड़ को देखते हुए कृषि विभाग ने पटवन के लिए किसानों से डीजल अनुदान राशि को लेकर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक एकड़ के लिए 300 और अधिकतम 750 रुपये ही एक किसान को देय होगा. फुटपाथी भेंडरों को मिला प्रशिक्षणलखीसराय. बुधवार को स्थानीय नया बाजार स्थित सूर्य नारायण मंदिर के प्रांगण में नासबी के द्वारा फुटपाथी भेंडरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में लखीसराय नगर परिषद के नगर प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, नासबी के बैजू शंकर, उमेश मालाकार व लखीसराय के टीएलएफ के सचिव कृष्ण नंदन महतो व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश साह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version