डीजल अनुदान के लिए 70 आवेदन स्वीकृत
डीजल अनुदान के लिए 70 आवेदन स्वीकृत मेदनीचौकी. डीजल अनुदान को लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा 70 किसानों के आवेदन को स्वीकृत कर लाभ के लिए अनुशंसा किया गया है. अनुदान राशि का लाभ पाने के लिए अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. वहीं एक नवंबर को अनुदान की राशि का भुगतान किया […]
डीजल अनुदान के लिए 70 आवेदन स्वीकृत मेदनीचौकी. डीजल अनुदान को लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा 70 किसानों के आवेदन को स्वीकृत कर लाभ के लिए अनुशंसा किया गया है. अनुदान राशि का लाभ पाने के लिए अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. वहीं एक नवंबर को अनुदान की राशि का भुगतान किया जायेगा.पेड़ में बांध कर किशोर की पिटाईफोटो-03चित्र परिचय: पेड़ से बंधा किशोरमेदनीचौकी. आपसी रंजिश को लेकर गुरुवार की सुबह 9.30 बजे सूर्यगढ़ा बाजार स्थित पीडब्लूडीइ की परती जमीन पर लगे अशोक के पेड़ में बांध कर कुछ लोगों ने पुरानी बाजार के एक किशोर को बेरहमी से पीटा. पीड़ित किशोर ने अपना नाम मो समज बताया. वह दिल्ली में रहता है. मुहर्रम के मौके पर वह अपने घर आया हुआ था. सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक रवींद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर किशोर को हिरासत में ले लिया. किशोर को पीट रहे लोगों ने उस पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाया. जबकि थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अनुसार किसी ने भी हिरासत में लिये गये किशोर के खिलाफ लिखित सूचना नहीं दी है.आशा व सेविका को मिला प्रशिक्षणमेदनीचौकी. 22 नवंबर से 26 नवंबर तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर गुरुवार को स्थानीय पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधीर प्रसाद सिंह की देखरेख में आशा व सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. डब्ल्यूएचओ मॉनीटर सुधीर कुमार व बीसीएम राजेश प्रमाणिक द्वारा ट्रेनिंग दी गयी.