दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति
दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति खैरा. थाना क्षेत्र के कुरवाटांड चौक संतोष कुमार के कपड़ा दुकान में बुधवार की देर रात्रि अचानक आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. दुकानदार पनभरवा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि घटना की रात दुकान बंद कर अपना घर चला गया था. […]
दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति खैरा. थाना क्षेत्र के कुरवाटांड चौक संतोष कुमार के कपड़ा दुकान में बुधवार की देर रात्रि अचानक आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. दुकानदार पनभरवा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि घटना की रात दुकान बंद कर अपना घर चला गया था. दुकान में अचानक लगी आग को देख कर स्थानीय लोगों ने पहले इसकी सूचना जिला अग्नि शमन कार्यालय को दिया था, लेकिन जब तक अग्निशमन वाहन आया तब-तक सारा सामान जल गया था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग और फैलने से बचाया. साथ ही बताया कि अगलगी में लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. इस घटना की सूचना मुखिया, पंचायत समिति के द्वारा अंचलाधिकारी, खैरा थाना को दे दी गयी है. उन्होंने प्रशासन से बीपीएल परिवार व आगलगी की घटना में पीड़ित संतोष कुमार को सरकारी सहायता प्रदान करने की गुहार लगायी है. घटना की सूचना पाकर सिकंदरा विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पासवान पीडि़त संतोष कुमार के घर पर पहुंच कर सरकारी लाभ का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.