औषधीय गुणों से भी धनी है चकाई का नारोदह झरना

औषधीय गुणों से भी धनी है चकाई का नारोदह झरना चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के पौझा पंचायत के बटिया जंगल में स्थित नारोदह झरना औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण है. बताते चलें कि प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह झरना औषधीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है़ लोगों के अनुसार इस झरना में स्नान के उपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:33 PM

औषधीय गुणों से भी धनी है चकाई का नारोदह झरना चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के पौझा पंचायत के बटिया जंगल में स्थित नारोदह झरना औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण है. बताते चलें कि प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण यह झरना औषधीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है़ लोगों के अनुसार इस झरना में स्नान के उपरांत शरीर में अजीब सी फूर्ती महसूस होने के अलावे कई तरह के चर्म रोग आदि स्वत: ठीक हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार यह जल प्रपात झारखंड के गिरीडीह की पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों से बहता हुआ पौझा जंगल की पहाड़ी की उंचाई से गिरकर नारोदह जलाशय का रूप लेता है. जहां मुख्य धारा गिर कर अनुपम छटा बिखेरती है़ लोग बताते हैं कि वर्तमान में सुरक्षा को लेकर नारोदह झरना अब अतीत बनता जा रहा है. जबकि कुछ वर्ष पहले तक लोग पूरे परिवार के साथ यहां पहुंच कर पिकनिक आदि का आनंद उठाते थे़ लेकिन इधर कुछ वर्षों से सुरक्षा के ख्याल से लोग यहां पर कम आते हैं. फिर भी लोगों का आना कमोवेश आज भी जारी है़ स्थानीय निवासी खुर्शिद आलम, परवेज आलम, मंसुर अली आदि ने बताया कि नववर्ष मकर संक्राति एवं गर्मी की छुटटी के दिनों में क्षेत्रीय लोग यहां पहुंचकर झरना एवं खुबसुरत पहाड़ों का लुफ्त लेते है़ं लोग जानकारी देते हुए बताते हैं कि नारोदह झरना पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से महज एक किलोमीटर पैदल पथरीली एवं जंगली रास्ता पर चलना पड़ता है. यदि पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर आने-जाने वालों के लिए सुरक्षा, सड़क व रहने के लिए धर्मशाला सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध कराया जाय तो यह स्थल चकाई प्रखंड तो क्या जमुई जिले के लिए अच्छा पर्यटक स्थल बन सकता है़ लोग इस स्थल पर पहुंच कर अपने भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version