एसपी ने अधिकारियों को दिये निर्देश
लखीसराय: सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पटना में हुए बम विस्फोट के बाद जिले के संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाये. उन्होंने थानाध्यक्षों को […]
लखीसराय: सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पटना में हुए बम विस्फोट के बाद जिले के संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाये. उन्होंने थानाध्यक्षों को अलर्ट करते हुए कहा कि जिले में किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो, इसके लिए अपने अपने क्षेत्र में गश्ती तेज करें. ताकि आमजनों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि सीमा अवधि के तहत लंबित कार्य निष्पादन हो अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुबोध कुमार विश्वास, टाउन थानाध्यक्ष राज कुमार तिवारी, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष कीर्ति नारायण पासवान, बड़हिया थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पिपरिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, कवैया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, चानन थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, माणिकपुर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, हलसी थानाध्यक्ष रमण, पीरी बाजार थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, कजरा थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.