बिजली का खंभा टूटने से बाल बाल बचे लोग

बिजली का खंभा टूटने से बाल बाल बचे लोग शहर के खैरा मोड़ पर शुक्रवार को सुबह घटी घटनादर्जनों घरों के लोग बाल-बाल बचेपोल टूटने के बाद निकली जबरदस्त चिंगारी फोटो : 6(झुका हुआ बिजली का पोल) प्रतिनिधि, जमुई शहर के खैरा मोड़ के समीप सड़क किनारे गड़ा हुआ लोहे का बिजली का खंभा अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:05 PM

बिजली का खंभा टूटने से बाल बाल बचे लोग शहर के खैरा मोड़ पर शुक्रवार को सुबह घटी घटनादर्जनों घरों के लोग बाल-बाल बचेपोल टूटने के बाद निकली जबरदस्त चिंगारी फोटो : 6(झुका हुआ बिजली का पोल) प्रतिनिधि, जमुई शहर के खैरा मोड़ के समीप सड़क किनारे गड़ा हुआ लोहे का बिजली का खंभा अचानक टूट कर झुक जाने से आसपास के दर्जनों घरों के लोग बाल-बाल बच गये. लोगों ने बताया कि सुबह में अचानक ही हमलोगों के घर के समीप गड़ा हुआ लोहे का बिजली का खंभा टूट कर झुक गया और बिजली के पोल पर लगा हुआ तीनों तार आपस में काफी तेजी टकराने के कारण काफी तेज चिंगारी निकली और आग बरसने लगा. जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. टूटा हुआ पोल ऐंगिल के सहारे गिरने से बच गया. हमलोगों ने आनन-फानन में मोबाईल पर इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. इसके पश्चात बिजली विभाग के कामगारों ने पहुंच कर विद्युत आपूर्ति बंद किया. लोगों की माने तो इस लोहे के पोल में पूर्व में भी कई बार ट्रक से ठोकर लग गयी थी और यह पोल पहले से ही थोड़ा झुका हुआ था. बिजली विभाग के कर्मियों ने लोहे के उस टूटे हुए पोल को हटा कर वहां पर नया पोल गाड़ कर विद्युत आपूर्ति को पुन: बहाल किया.

Next Article

Exit mobile version