भाकपा माओवादी ने ली हत्या की जम्मिेवारी

भाकपा माओवादी ने ली हत्या की जिम्मेवारी जमुई . चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया के कमार टोला निवासी 45 वर्षीय ढेना किस्कू उर्फ छोटका किस्कू की हत्या की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन ने ली है. भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमिटि के प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने इसकी जिम्मेवारी लेते हुए बताया कि 2 नवंबर 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:05 PM

भाकपा माओवादी ने ली हत्या की जिम्मेवारी जमुई . चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया के कमार टोला निवासी 45 वर्षीय ढेना किस्कू उर्फ छोटका किस्कू की हत्या की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन ने ली है. भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमिटि के प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने इसकी जिम्मेवारी लेते हुए बताया कि 2 नवंबर 2014 को संगठन की ओर से गांव में पार्टी विरोधी काम नहीं करने को लेकर उसे पत्र भेजा गया था. लेकिन उसने चिट्ठी पुलिस को दिखाया और पार्टी विरोधी काम और अधिक बढ़ चढ़ कर करने लगा. पार्टी सर्वप्रथम उसे सुधरने का मौका दिया था. लेकिन वह मनमानी करता रहा. 22 अक्तूबर को फिर से उसे समझाया गया. लेकिन वह नहीं माना. 28 अक्तूबर को जब पार्टी के लोग समझाने गया था तो गांव के लोगों के साथ वह तीर धनुष और कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया था. तभी संगठन के लोगों ने उसके साथ लाठी से मारपीट किया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि बरमोरिया के जनता पार्टी विरोधी काम नहीं करे. पीएलजी से जो भूल हुई है उसके लिए मुआवजा भी दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version