रामधुनी यज्ञ को लेकर कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
रामधुनी यज्ञ को लेकर कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा फोटो-07चित्र परिचय: कलश शोभायात्रा में शामिल कन्या प्रतिनिधि, चाननप्रखंड के मलिया पंचायत अंतर्गत मानपुर तितायचक हॉल्ट पर 72 घंटे की अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर शुक्रवार को 151 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पंचायत की मुखिया समिता देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने […]
रामधुनी यज्ञ को लेकर कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा फोटो-07चित्र परिचय: कलश शोभायात्रा में शामिल कन्या प्रतिनिधि, चाननप्रखंड के मलिया पंचायत अंतर्गत मानपुर तितायचक हॉल्ट पर 72 घंटे की अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर शुक्रवार को 151 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पंचायत की मुखिया समिता देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा पूजा स्थल से निकल कर मानपुर, इटौन, तितायचक गांव का भ्रमण करते हुए तितायचक स्थित आहर से जल भर कर पुन: पूजा स्थल पर वापस लौटे. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा कन्याओं का स्वागत किया गया. जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. बाद में सुमन मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ ही अखंड रामधुनी यज्ञ शुरू हुई. इस अवसर पर व्रती के रूप में प्रसादी यादव व कुंदन यादव थे. मौके पर मुकेश यादव, अवधेश यादव, मदन मोहन चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, यमुना पंडित, मुखिया उपेंद्र प्रसाद वर्मा, पैक्स अध्यक्ष अरुण पासवान, नागेश्वर पासवान, महेश यादव, सुनील मिस्त्री, सुनील यादव, आशुतोष कुमार, संजय साव, सोनेलाल शर्मा, त्रिलोकी यादव, पैरू दास, अनिल मांझी, रूदल बिंद, परमेश्वर भगत, अनिल भगत, कपिलदेव यादव सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.