भोजन में कीड़ा निकलने को लेकर किया हंगामा

भोजन में कीड़ा निकलने को लेकर किया हंगामा बरहट . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुका के छात्र-छात्राओं ने मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने को लेकर विद्यालय परिसर में शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. छात्र अंकित कुमार,नीरज कुमार,विवेक कुमार,राधा कुमारी,ओम कुमार,पवन कुमार आदि ने बताया कि शिक्षकों ने जैसे ही मध्याह्न भोजन परोसना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:37 PM

भोजन में कीड़ा निकलने को लेकर किया हंगामा बरहट . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुका के छात्र-छात्राओं ने मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने को लेकर विद्यालय परिसर में शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. छात्र अंकित कुमार,नीरज कुमार,विवेक कुमार,राधा कुमारी,ओम कुमार,पवन कुमार आदि ने बताया कि शिक्षकों ने जैसे ही मध्याह्न भोजन परोसना शुरू किया कि तो कीड़ा निकल गया. उसके बाद शिक्षकों ने भोजन से कीड़ा निकाल कर हमलोगों को खाना देना शुरू कर दिया. जिसका हमलोगों ने जम कर विरोध किया. छात्रों ने बताया कि हमलोगों को कभी भी मीनू के हिसाब से गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं दिया जाता है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक कुसुमलता देवी ने बताया कि छात्रों का यह आरोप बेबुनियाद और महज अफवाह है.

Next Article

Exit mobile version