स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट, सेवाएं ठप
स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट, सेवाएं ठपमारपीट के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी बैठे धरना परवरीय यक्षमा पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह से मनचले युवकों ने की थी मारपीटप्राथमिकी दर्ज, दिया गया आश्वासनप्रतिनिधि, जमुई सदर अस्पताल में पदस्थापित वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह के साथ अस्पताल परिसर में मनचले युवकों ने मारपीट की. मारपीट के विरोध में आक्रोशित स्वास्थ्य […]
स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट, सेवाएं ठपमारपीट के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी बैठे धरना परवरीय यक्षमा पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह से मनचले युवकों ने की थी मारपीटप्राथमिकी दर्ज, दिया गया आश्वासनप्रतिनिधि, जमुई सदर अस्पताल में पदस्थापित वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह के साथ अस्पताल परिसर में मनचले युवकों ने मारपीट की. मारपीट के विरोध में आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी शुक्रवार को अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. अस्पताल कर्मी द्वारा कार्य अवरुद्ध कर धरना पर बैठने के कारण शुक्रवार को सदर अस्पताल की सभी सेवाएं ठप रहीं. आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.पूर्व में भी घट चुकी है घटनाएंस्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अस्पताल के समीप स्थित चाय व नास्ता की दुकानों पर हमेशा मनचले युवकों का अड्डा लगा रहता है और वे हमेशा अस्पताल आनेवाली महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर भद्दी-भद्दी फब्तियां करते रहते है. अस्पताल कर्मियों के साथ पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. अगर शीघ्र ही महेंद्र सिंह के साथ मारपीट करनेवाले मनचले युवकों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो हमलोग यूं ही धरना पर बैठे रहेंगे. इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने गुंडागर्दी नहीं चलेगी, दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करो, अस्पताल कर्मियों को सुरक्षा की गारंटी दो आदि नारा भी लगा रहे थे. कर्मी अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग कर रहे थे. अधिकारी पहुंचे अस्पतालअस्पताल कर्मियों द्वारा धरना पर बैठने की सूचना पाकर एसडीओ विजय कुमार व एसडीपीओ नेसार अहमद शाह ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र सिंह के फर्द बयान के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने, अस्पताल परिसर व उसके आसपास सुरक्षा की समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र करने तथा दुबारा इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन दिये जाने के पश्चात स्वास्थ्य कर्मी धरना से उठे. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ सैय्यद नौशाद अहमद, डाॅ सूची प्रसाद सिंह, अवधेश सिंह, विजय कुमार, परमानंद साह, रामप्रवेश कुमार, नविन सिंह, अनिल सिन्हा, जेम्स बेसरा, शुभम कुमार, मो. शहजाद, अशोक कुमार, रणवीर कुमार, प्रमोद कुमार, दयाशंकर सिंह, महेश रंजन, रामनरेश सिंह, अमन सिंह, गजेंद्र हिमांशु, शमीम अख्तर अंसारी, मुकेश सिंह समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.