पुल पर बना गड्ढा घटना को दे रहा निमंत्रण
पुल पर बना गड्ढा घटना को दे रहा निमंत्रण फोटो : 4(हथिया पुल का टूटा ज्वाईंट) झाझा . सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की बात सरकार लगातार करती रही है. सरकार द्वारा नित्य नयी लोक कल्याणकारी योजनाओं की बात भी करती रही है. बावजूद इसके प्रखंड से लेकर नगर क्षेत्र की समस्याओं […]
पुल पर बना गड्ढा घटना को दे रहा निमंत्रण फोटो : 4(हथिया पुल का टूटा ज्वाईंट) झाझा . सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की बात सरकार लगातार करती रही है. सरकार द्वारा नित्य नयी लोक कल्याणकारी योजनाओं की बात भी करती रही है. बावजूद इसके प्रखंड से लेकर नगर क्षेत्र की समस्याओं में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. इसका ताजा उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के हथिया पुल का टूटा हुआ ज्वाईंट से लगाया जा सकता है. उस पुल पर से सैकड़ों गाडि़यां प्रतिदिन गुजरती है. छोटे से बड़े वाहन उस होकर गुजरते है. बावजूद इसके प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक के अधिकारियों ने जीर्णोंद्धार कराने की जरूरत नहीं समझी. कई छोटी बड़ी घटनाएं घट चुकी है. इसी सप्ताह सोनो थाना क्षेत्र के तेरूखा गांव का दो युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जमुई-चकाई मुख्य सड़क होने की वजह से कई अधिकारी पुल की टूटी ज्वाईंट से अपने वाहन को सरपट दौड़ रहे है. ज्वाईंट्स के टूटे महीनों बीत गये. पुल का टूटा हुआ ज्वाईंट दुर्घटना का आमंत्रण दे रही है. फिर भी किसी का ध्यान पुल के टूटे ज्वाईंट्स पर नहीं जा रहा है. ग्रामीण गौरव यादव, तेजनारायण यादव,बासुकी यादव,नवीन कुमार,सरोज कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि सरकार हर विद्या पर विकास की बात लगातार करती रही है. लेकिन आम जनों के जरूरत के ख्याल से विकास की गति काफी सुस्त व असंतोषजनक है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर कई घटनाएं भी घट चुकी है. फिर कोई अधिकारी पुल के टूटे ज्वाईंट को जोड़ने की जहमत नहीं उठाई है.