वस्फिोटक समान के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

विस्फोटक समान के साथ एक नक्सली गिरफ्तार फोटो 14 (गिरफ्तार नक्सली सदस्य मंटू यादव)खैरा . पुलिस ने गरही सीआरपीएफ, एसटीएफ के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शुक्रवार रात्रि थाना क्षेत्र के ही झिकरी गांव से विस्फोटक के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.जिसकी पहचान झिकरी निवासी महावीर यादव के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:36 PM

विस्फोटक समान के साथ एक नक्सली गिरफ्तार फोटो 14 (गिरफ्तार नक्सली सदस्य मंटू यादव)खैरा . पुलिस ने गरही सीआरपीएफ, एसटीएफ के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शुक्रवार रात्रि थाना क्षेत्र के ही झिकरी गांव से विस्फोटक के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.जिसकी पहचान झिकरी निवासी महावीर यादव के पुत्र मंटू यादव के रूप में किया गया है. थाना प्रभारी रामनाथ राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गांव में एकत्रित हुए नक्सलियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. तभी सीआरपीएफ व एसटीएफ के जवानों के सहयोग से गांव का घेराबंदी किया गया. जिसमें मंटू यादव की गिरफ्तारी संभव हो सका है. हालांकि इस दौरान अंधेरा का लाभ उठाकर अन्य नक्सली फरार हो गया. पुलिस मंटू यादव के पास से नक्सली परचा 5 पीस, डेटोनेटर 5 पीस, जिलेटिन 5 पीस एवं मोबाइल बरामद किया है.