रोड़ेबाजी में तीन व्यक्ति घायल

रोड़ेबाजी में तीन व्यक्ति घायल जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में इमामबाड़ा की जमीन पर छज्जा निकालने को लेकर हुए रोड़ेबाजी में मो आजम, मो सद्दाम व मो आलम समेत तीन व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मो आमीण ने इमामबाड़ा की जमीन पर अपने घर का छज्जा निकाल रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

रोड़ेबाजी में तीन व्यक्ति घायल जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में इमामबाड़ा की जमीन पर छज्जा निकालने को लेकर हुए रोड़ेबाजी में मो आजम, मो सद्दाम व मो आलम समेत तीन व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मो आमीण ने इमामबाड़ा की जमीन पर अपने घर का छज्जा निकाल रहा था. पुलिस द्वारा विगत 29 अक्तूबर को उसे ऐसा करने से मना किया गया था. लेकिन 31 अक्तूबर को उसने छज्जा का काम शुरू कर दिया. वे मुहल्ले के लोगों द्वारा मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गया. जिससे दोनों ओर से जम कर पथराव हुआ और कुछ लोग घायल भी हो गये. पुलिस के सहयोग से दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला का शांत कराया गया.