सड़क हादसे में बालक घायल
सड़क हादसे में बालक घायलफोटो-13चित्र परिचय:सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाजरत किशोरमेदनीचौकी. शनिवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना ढाला के समीप एनएच 80 पर मुंगेर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार की मैक्सी से कुचल कर 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक सरोवर कुमार हुसैना निवासी स्व विनोद […]
सड़क हादसे में बालक घायलफोटो-13चित्र परिचय:सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाजरत किशोरमेदनीचौकी. शनिवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना ढाला के समीप एनएच 80 पर मुंगेर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार की मैक्सी से कुचल कर 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक सरोवर कुमार हुसैना निवासी स्व विनोद तांती का पुत्र बताया गया. जख्मी बालक को अचेतावस्था में इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से उसे लखीसराय सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.