वश्वि बचत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन
विश्व बचत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन बचत सुरक्षा की गारंटी है-बचत बुढ़ापे का साथी है.जमुई . विश्व बचत दिवस के अवसर पर एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम के परिसर में बचत का महत्व विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता केकेएम कॉलेज के प्राध्यापक डा. गौरीशंकर पासवान ने की.विचार गोष्ठी को […]
विश्व बचत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन बचत सुरक्षा की गारंटी है-बचत बुढ़ापे का साथी है.जमुई . विश्व बचत दिवस के अवसर पर एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम के परिसर में बचत का महत्व विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता केकेएम कॉलेज के प्राध्यापक डा. गौरीशंकर पासवान ने की.विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो. डा. गौरीशंकर पासवान ने कहा कि बचत हमारी सुरक्षा की गारंटी है. यह बचतकर्ता के भविष्य का आधारशीला बुढ़ापे का साथी है. जिस तरह बूंद-बूंद धनराशि जमा हो जाती है. उन्होंने कहा कि आय के व्यय का धर्म सूत्र न्यायिक और उचित होना चाहिए. हर मनुष्य को बचत की आदत डालनी चाहिए. वहीं प्रो. डाा निरंजन कुमार दूबे ने कहा कि बचत वृद्धावस्था की लाठी है. इसके सहारे जीवन सुखमय बीत सकेगा. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को बचत एवं उसके लाभ के प्रति प्रेरित करना है. इस मौके पर वरीय शिक्षक दिनेश मंडल ने कहा कि बचत मनुष्य का अभिन्न गुण है. बचत से सिर्फ व्यक्ति को ही लाभ नहीं होता. बल्कि बचत योजना के तहत देश को भी आर्थिक लाभ होता है. वहीं प्रो. डा. डी.गोयल ने कहा कि मानव जीवन में बचत का विशेष महत्व है. बचत के लिए अनेकों योजनाएं व संस्थाएं काम कर रही है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि बैंक और डाक घर के बचत खातों में भी बचत की जा सकती है. इस अवसर पर प्रभात कुमार भगत,रामचंद्र ,मंटू पासवान,अनिल आर्य,विपुल कुमार,छोटू कुमार आदि मौजूद थे.