जमुई में तीन नक्सली गिरफ्तार
जमुई में तीन नक्सली गिरफ्तारअलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पकड़ाये तीनोंप्रतिनिधि, जमुई गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से विस्फोटक, मास्केट, जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्ति जनक सामान को बरामद किया गया. पुलिस ने झाझा थाना […]
जमुई में तीन नक्सली गिरफ्तारअलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पकड़ाये तीनोंप्रतिनिधि, जमुई गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से विस्फोटक, मास्केट, जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्ति जनक सामान को बरामद किया गया. पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजों स्थित जमुनियांटांड़ से नक्सली वेदू राय को हथियार, विस्फोटक, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं खैरा पुलिस थाना क्षेत्र के झिकरी गांव से मंटू यादव नामक एक नक्सली को भी विस्फोट, मास्केट, कारतूस, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि बीते शुक्रवार की रात कई नक्सली सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए झिकरी गांव में एकत्रित हुआ है. तभी सीआरपीएफ व एसटीएफ जवानों को लेकर उक्त क्षेत्र का घेराबंदी किया गया था. इसमें मंटू यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अंधेरा का लाभ उठाकर उसके अन्य साथी फरार हो गये. पुलिस ने बीते रात्रि ही चराकपत्थर थाना क्षेत्र के धावाटांड़ निवासी नक्सली नरेश यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नरेश यादव अगस्त माह में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार दो नक्सली अहमद मियां व मोतीलाल मूरमू के बयान पर गिरफ्तार किया गया. बताया कि विस्फोटक धाराटांड़ निवासी नरेश यादव के घर पहुंचाना था. पुलिस तब से नरेश की गिरफ्तारी के बाबत प्रयास कर रही थी.