अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौ

अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौ फोटो संख्या-30 एवं 31चित्र परिचय-घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एवं शव के साथ विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत नीरपुर व मानुचक बिंदटोली गांव के बीच शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:19 PM

अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौ फोटो संख्या-30 एवं 31चित्र परिचय-घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एवं शव के साथ विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, लखीसरायजिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा पंचायत अंतर्गत नीरपुर व मानुचक बिंदटोली गांव के बीच शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक का शिनाख्त मानुचक बिंदटोली निवासी भोला महतो के पुत्र प्रेम कुमार उर्फ परमानंद के रूप में हुई. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप एनएच 80 पर विद्युत पोल रखकर सड़क को आधा घंटा जाम कर दिया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चापानल गाड़ने में मजदूरी करता था. वह मानसिक रूप से कमजोर भी था. घटना के समय वह काम से लौटने के बाद सूर्यगढ़ा बाजार से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन से कुचलकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हुई. सूचना पाकर सूर्यगढ़ा थाना के एएसआई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और जाम हटाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version