समस्या बन रहा है सड़क पर चढ़ा जंगल की झाड़ी
समस्या बन रहा है सड़क पर चढ़ा जंगल की झाड़ी सिमुलतला . चकाई-सिमुलतला मुख्य मार्ग में अब तक जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई है. उसमें सबसे अधिक घटना घोंटारी जंगल में हुआ है और इसका मुख्य कारण है सड़क पर चढ़ा जंगल की झाड़ी. बताते चलें कि घाटीनुमा सड़क के दोनों ओर रहे घना झाड़ी […]
समस्या बन रहा है सड़क पर चढ़ा जंगल की झाड़ी सिमुलतला . चकाई-सिमुलतला मुख्य मार्ग में अब तक जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई है. उसमें सबसे अधिक घटना घोंटारी जंगल में हुआ है और इसका मुख्य कारण है सड़क पर चढ़ा जंगल की झाड़ी. बताते चलें कि घाटीनुमा सड़क के दोनों ओर रहे घना झाड़ी के वजह से वाहन चालकों को सामने से आने वाली वाहनों के बारे में पता नहीं चल पाता है और अचानक आमने-सामने वाहन को देख कर चालक अपना नियंत्रण खो बैठते है और दुर्घटनाग्रस्त हो कर काल के गाल में समा जाते है. बताते चलें कि बीते 14 अक्तूबर को उक्त जंगल में मोटरसाइकल दुर्घटना में सिमुलतला थाना क्षेत्र के चरैया निवासी मनोज यादव की मौत हो गयी.जबकि चालक अंग्रेज यादव नामक युवक पटना के एक निजी क्लिनिक में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.बीते 30 अक्तूबर को बांका जिले के सुइया थाना अंतर्गत हथिया पत्थर निवासी राजकुमार राय एवं विनेश राय मोटरसाइकल से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पिछले एकाध वर्ष आंकड़ो पर गौर करें तो इस स्थान पर अनगिनत घटनाएं हुई है. घोंटारी जंगल की इस घने झाडि़यों पर क्षेत्र के लोगों अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन से इस दिशा में सार्थक कदम उठाने की मांग किया है. खुरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण यादव अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झाड़ी कटवाने की मांग करते है. इस संदर्भ में बस्तियाडीह निवासी विजय यादव, सुनील यादव, मंटू वर्णवाल, चेतन यादव, बथनावरण निवासी सरफुद्दीन अंसारी, मोविन मियां, जुमन अंसारी आदि प्रबुद्ध लोग मानते हैं कि प्रशासन सड़क किनारे रहे घना झाड़ी को कुछ दूरी तक साफ करवा दे तभी इस सड़क पर हो रही घटना में कमी आ सकती है. इस झाड़ी के वजह से नित्य घटित रहे घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. क्षेत्र के लोग ऐसा मानते हैं कि अबिलंब कुछ नहीं किया जाता है तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन आदि करने को बाध्य हो जायेंगे.