मृतक ढेना की बेटी को नहीं मिला परिवारिक लाभ योजना की राशि

मृतक ढेना की बेटी को नहीं मिला परिवारिक लाभ योजना की राशि चकाई . बीते 29 अक्तूबर को नक्सलियों द्वारा बरमोरिया के कमार टोला निवासी ढेना मुर्मु की हत्या के उपरांत मृतक की एक मात्र बेटी रसोइमणी मुर्मु को अब तक परिवारिक भाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ नहीं मिला पाया है.मृतक की बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

मृतक ढेना की बेटी को नहीं मिला परिवारिक लाभ योजना की राशि चकाई . बीते 29 अक्तूबर को नक्सलियों द्वारा बरमोरिया के कमार टोला निवासी ढेना मुर्मु की हत्या के उपरांत मृतक की एक मात्र बेटी रसोइमणी मुर्मु को अब तक परिवारिक भाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ नहीं मिला पाया है.मृतक की बेटी ने बतायी कि उसका बाप निर्दोष था फिर भी उसे पीट पीट कर नक्सलियों ने मार डाला. पिता को बचाने के दौरान महिला नक्सली सदस्यों ने उसके साथ भी मारपीट किया जिससे उसके माथे पर जख्म के गहरे निशान है. साथ ही बतायी कि उसके घर का खान-पान पिता के ही कामकाज से चलता था. और उसे कोई भाई या बहन भी नहीं है अब कैसे उसकी जिंदगी कटेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि नाजिर के नहीं रहने के कारण मृतक के परिजन को राशि मुहैया नहीं कराया जा सका है. कागजी खानापूर्ति कर जल्द ही परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिया जायेगा. मौके पर चकाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने पीडि़ता को कुछ आर्थिक सहायता देकर जल्द ही अन्य सरकारी सुविधा का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version