मच्छरों के आतंक से परेशान है सरौन बाजार के लोग

मच्छरों के आतंक से परेशान है सरौन बाजार के लोग चकाई. स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण सरौन बजार में इन दिनों मच्छरों का भारी प्रकोप है. लोग मच्छरों के बढते प्रकोप से परेशान होकर दिन में भी क्वईल जलाकर घर में रखते है. डीडीटी के नियमित छिड़काव नही होने के कारण नाली के गंदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

मच्छरों के आतंक से परेशान है सरौन बाजार के लोग चकाई. स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण सरौन बजार में इन दिनों मच्छरों का भारी प्रकोप है. लोग मच्छरों के बढते प्रकोप से परेशान होकर दिन में भी क्वईल जलाकर घर में रखते है. डीडीटी के नियमित छिड़काव नही होने के कारण नाली के गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं और मलेरिया का प्रसार बढ़ता जा रहा है. पूर्व मुखिया नारायण राम, सुली राय, बालमुकुं द राय, विपीन चौधरी, उदय यादव, राजेश यादव, परवेज आलम, चुनू मियां, महेंद्र मोदी, भीमलाल मोदी, रंजन कुमार, पंचानंद चौधरी आदि दर्जनो लोगों ने जमुई जिलाधिकारी से यथाशीघ्र डी,डी,टी, का छिडकाव कारवाने की मांग की है.कीचड़मय गली से आना जाना करते है शर्मा टोला के लोग चकाई . प्रखंड के सरौन पंचायत अन्तर्गत शर्मा टोला के लोगों को अपने घरों से सरौन बाजार एवं चरघरा जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है . शर्मा टोला का कच्ची गली हमेशा इनके घरों से निकलने वाली गंदे पानी से कीचड़मय हो जाता है. जिस कारण इस टोले के लोगों को बाजार से घर आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गंदे पानी के निकासी का साधन नही रहने से सड़क पर ही गंदा पानी जमा रह जाता है. यहां केलोग वर्षों से घर से निकासी के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड का दरवाजा खटखटाया. मगर इसका कोई सूधि लेने वाला नही है. शर्मा टोला निवासी कनाय ठाकुर, राम प्रसाद राणा, फुलदेव शार्मा, अमृत राणा, वजीर राणा, बुधन राणा, लिलों राणा, सुधीर ठाकुर, बबलु ठाकुर, आदि लोगों ने जिलाधिकारी कौशल किशोर को आवेदन भेजकर सड़क बनवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version