दीपावली को लेकर साफ-सफाई में जुटे लोग
दीपावली को लेकर साफ-सफाई में जुटे लोग फोटो : 2(साफ-सफाई करते मजदूर) जमुई . आगामी 11 नवंबर को होने वाली दीपावली के त्योहार को लेकर लोगों द्वारा अपने-अपने घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं बाजार स्थित दुकानदारों द्वारा भी अपने-अपने दुकानों की साफ -सफाई मजदूरों की माध्यम से […]
दीपावली को लेकर साफ-सफाई में जुटे लोग फोटो : 2(साफ-सफाई करते मजदूर) जमुई . आगामी 11 नवंबर को होने वाली दीपावली के त्योहार को लेकर लोगों द्वारा अपने-अपने घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं बाजार स्थित दुकानदारों द्वारा भी अपने-अपने दुकानों की साफ -सफाई मजदूरों की माध्यम से करायी जा रही है. बाजार स्थित श्रृंगार दुकान, जेवरात की दुकान, वर्तन की दुकान, किराना व फल विक्रेता तथा बिजली का सामान बेचने वाले दुकानदार भी दिन रात एक करके अपने-अपने दुकानों की साफ-सफाई कर रहे है. कई दुकानदार तो रात में जग कर भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन कर रहे हैं. दुकानदारों की माने तो दीपावली का त्योहार नजदीक आने पर हमलोग अपने दुकानों की साफ-सफाई नहीं कर पायेंगे. इसलिए अभी ही अपने दुकानों की साफ-सफाई कर रहे है. क्योंकि दीपावली का त्योहार आने के बाद दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है और फिर साफ-सफाई कराना संभव नहीं है. स्वच्छता में ही मां लक्ष्मी का निवास दुकानदारों ने बताया कि 9 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार है और 11 अक्तूबर को दीपावली का त्योहार है और दीपावली के दिन हमलोग पूरे परिवार के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करेंगे. ताकि सालों भर हमारे व्यवसाय में समृद्धि बनी रहे.