महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील
महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील -सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा-ग्रामीण महादेव सिमरिया निवासी मो सिकंदर को साजिश के तहत गलत मुकदमे में फंसाने व पंचायत के मुखिया पति सह उपमुखिया मंजूर आलम द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने का विरोध कर रहे थेफोटो : 9 बी. […]
महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील -सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा-ग्रामीण महादेव सिमरिया निवासी मो सिकंदर को साजिश के तहत गलत मुकदमे में फंसाने व पंचायत के मुखिया पति सह उपमुखिया मंजूर आलम द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने का विरोध कर रहे थेफोटो : 9 बी. सड़क जाम कर रहे लोगों की पिटाई करती पुलिस. प्रतिनिधि, सिकंदराआक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को महादेव सिमरिया के समीप जाम कर दिया. वे महादेव सिमरिया निवासी मो सिकंदर को साजिश के तहत गलत मुकदमे में फंसाने व पंचायत के मुखिया पति सह उपमुखिया मंजूर आलम द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने का विरोध कर रहे थे. साथ ही एसपी जयंतकांत को मौके पर बुलाने व मुखिया पति मंजूर आलम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो नेसार अहमद शाह, पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, अवर निरीक्षक विवेक भारती, बीडीओ विकास कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. तकरीबन दो घंटे के सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत ने सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करा दिया. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिससे लगभग एक घंटे तक पूरा महादेव सिमरिया बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने लोगों को धनवे रोड, पाठकचक रोड, महादेव सिमरिया बस्ती व बाजार में खदेड़-खदेड़ कर पीटा. इस दौरान पुलिस ने सड़क जाम करने व उपद्रव फैलाने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में भी लिया है. काफी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य होने पर एसपी जयंतकांत व डीसीएलआर संजय कुमार ने शांति समिति की बैठक की और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की.
