संदग्धिों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
लखीसराय : शहर में डकैती व चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि से लोग खैाफजदा हैं. एक पखवारे में शहर में दो डकैती व चोरी की कई वारदात हो चुकी है. हालांकि मामले में पुलिस संत्तर मुहल्ला से हीरा कुमार, इंगलिश मुहल्ला, पचना रोड से लक्ष्मण कुमार, रोहित कुमार सहित कई संदिग्धों को […]
लखीसराय : शहर में डकैती व चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि से लोग खैाफजदा हैं. एक पखवारे में शहर में दो डकैती व चोरी की कई वारदात हो चुकी है. हालांकि मामले में पुलिस संत्तर मुहल्ला से हीरा कुमार, इंगलिश मुहल्ला,
पचना रोड से लक्ष्मण कुमार, रोहित कुमार सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बावजूद शहर में चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि कांड के अनुसंधान को लेकर संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिए रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि रात में किसी भी संदिग्ध के मिलने पर उसे थाना लाकर पूछताछ की जायेगी
.सर्व कल्याण के लिए अनुष्ठानफोटो: 1 चित्र परिचय: अनुष्ठान में जाप करते पंडितलखीसराय: सर्व कल्याण व सुख शांति के लिए आचार्य रमेश कुमार पांडे के नेतृत्व में पुरानी बाजार शिव मंदिर के प्रांगण में 15 दिनों का अनुष्ठान किया जा रहा है. आचार्य संजय चौबे ने बताया कि जन हित के लिए पंडितों के द्वारा भगवान की आराधना कर जिले में सुख-शांति, अमन के लिए कार्तिक प्रतिपदा बुधवार से अनुष्ठान किया गया जो कार्तिक अमावाश्या तक लगातार चलता रहेगा.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंडितों के द्वारा शिव की आराधना कर जाप किया जा रहा है. अनुष्ठान में आचार्य साजन पांडे, सूयेन्द्र पांडे, संदीप पांडे, प्रदीप पांडे, हरिशंकर चौबे, संजय चौबे व रमेश पांडे जाप कर रहे हैं. भटकी महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया प्रतिनिधि, लखीसरायएसपी दीपक वर्णवाल ने रविवार को समस्तीपुर जिले के सिमरी गांव निवासी भटक रही विक्षिप्त महिला रिंकू देवी को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया. 35 वर्षीय रिंकु देवी को महिला थानाध्यक्ष लखीसराय स्टेशन के पास से भटकते हुए देख थाना ले आयी थी, जहां पूछताछ के क्रम में महिला केवल समस्तीपुर ही बता पा रही थी.
महिला थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसपी को दी. इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने समस्तीपुर के प्रशासन से संपर्क कर सभी थाना को इसकी जानकारी दी. इसके बाद विद्यापति नगर थाना के द्वारा उसके परिजनों को बुला कर महिला से परिजनों की बात करायी गयी. महिला के परिजनों ने रविवार की अहले सुबह महिला थाना लखीसराय पहुंच कर रिंकू देवी की पहचान की व उसका पहचान पत्र देकर अपने साथ गांव ले गये.
महिला थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी नंद कुमार के पुत्र संजीव कुमार की पत्नी रिंकू देवी 30 अक्तूबर को घर भटक कर लखीसराय पहुंच गयी थी. सिमरी गांव से आये संजीव कुमार, उसके भाई राजीव कुमार, पवन कुमार, माधोपुर थाना दलसिंगसराय के रविन्द्र साह आदि पहचान पत्र जमा कर महिला को समस्तीपुर ले गये. नप के ढलाई सड़क पर लगा दरवाजाग्रामीणों ने थाना में लगाई गुहारलखीसराय.
सोमवार को नगर परिषद के रास्ते पर गेट लगाने के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीओ कोर्ट में आवेदन दिया व रास्ता खुलवाने की मांग की. ज्ञात हो कि रविवार को नगर परिषद के वार्ड सात रहाटपुर नगर कॉलोनी के पास नगर परिषद के द्वारा ढलाई वाले 10 फीट के आम रास्ते पर स्थानीय लोगों ने गेट लगा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था.
इससे धर्मरायचक व कार्यानंद नगर के सैकड़ों लोगों का रास्ता बंद हो गया है. इसको लेकर स्थानीय पवन सिंह, ललन सिंह, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार ने टाउन थाना में जाकर रास्ता चालू करने की फरियाद लगायी. इस पर टाउन थानाध्यक्ष ने एसडीओ के पास आवेदन देने को कहा. बताया गया कि रास्ते के विवाद में एसडीओ कार्यालय से आदेश आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान वहां गेट लग गया. रविवार को कार्यालय बंद रहने का फायदा उठाते हुए गेट लगा लिया गया. आवेदकों का कहना है कि नगर परिषद में मामले को लेकर दो माह पूर्व ही आवेदन दिया था.
कानूनी प्रक्रिया में विलंब के कारण गेट लगा दिया गया. इस संबंध में एसडीओ अंजनी कुमार ने कहा कि आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी का रास्ता अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है. इधर जमीन मालिक धीरज सिंह, महेश सिंह का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा खाली जमीन रहने के कारण उस पर ढलाई कर दिया गया था.
इस कारण चोरी की घटना होते रहती है. अपनी सुरक्षा के लिए गेट लगाया है. स्थापना दिवस मनाफोटो 2चित्र परिचय: कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम व अन्य लखीसराय: रविवार की संध्या साउथ बिहार पावर कंस्ट्रक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के स्थापना दिवस के मौके पर लखीसराय पुरानी बाजार पावर सब स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी गोपाल मीणा व कर्मी नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लखीसराय जिले में बिजली विभाग ने अपने कार्यों का अच्छे तरह से निष्पादन किया था. इस बार भी ऐसा ही हो, यही हमारी कामना है. उन्होंने कहा कि जनता अगर शिकायत लेकर आये और शिकायत सही रहे, तो उस पर संज्ञान लेकर मामले का निष्पादन जल्द करें.
केन्दी और पिपरिया में पीएस के लिए एक माह के अंदर जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. डीडीसी रमेश कुमार ने कहा कि पहले बिजली आती ही नहीं थी, अब तो कम से कम ये पता नहीं चलता की बिजली आयी और कब इनवर्टर काम कर रहा है. इस क्षेत्र में विद्युत व्यव्स्था अव्वल है इसके लिए सभी कर्मी सहयोग करते हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पिछले वर्ष बिजली के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन हुआ और जिला को जो स्थान मिला उसमें सभी कर्मी का सहयोग सराहनीय था.
सभी के सहयोग से ही कार्य का निष्पादन होता है. बिजली के क्षेत्र में और सुधार लाना हमारी प्राथमिकता होगी.अभी तक पटना को छोड़ दें, तो लखीसराय बिजली के क्षेत्र में कार्य को लेकर छह माह से तीसरे स्थान पर बना हुआ है. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ राजीव कुमार के अलावे निशा प्रियदर्शी, राहुल कुमार, संतोष कुमार, संजीव सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.