15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्वित मांगने को लेकर सिकंदरा सीओ पर परिवाद दायर

रिश्वत मांगने को लेकर सिकंदरा सीओ पर परिवाद दायर सिकंदरा . दाखिल खारिज करने के लिए रिश्वत के तौर पर 90 हजार रुपया मांगे जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड क्षेत्र भट्टा गांव निवासी जयराम यादव ने अंचल अधिकरी धमेंर्द्र कुमार भारती व अंचल निरीक्षक प्रधुम्न पसवान के खिलाफ परिबाद दायर किया है. इस मामले […]

रिश्वत मांगने को लेकर सिकंदरा सीओ पर परिवाद दायर सिकंदरा . दाखिल खारिज करने के लिए रिश्वत के तौर पर 90 हजार रुपया मांगे जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड क्षेत्र भट्टा गांव निवासी जयराम यादव ने अंचल अधिकरी धमेंर्द्र कुमार भारती व अंचल निरीक्षक प्रधुम्न पसवान के खिलाफ परिबाद दायर किया है. इस मामले में बादी जयराम यादव ने बताया कि विगत 12 सितंबर को अंचल कार्यालय के आरटीपीएस कांउटर पर 6 केबाला के दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन जमा किया था. जिसके बाद अंचल कार्यालय में कार्यरत एक बिचौलिया के माध्यम से 15 हजार रुपया प्रति केवाला दाखिल खारिज करने के लिए कुल 90 हजार रुपये की मांग की गयी. इतनी बड़ी रकम रिश्वत के तौर पर देने में असमर्यता जताने पर बिचौलिया ने अंचलअधिकारी धर्मेंद्र कुमार भारती से मिलने उनके कक्ष में ले गया जहां अंचल निरीक्षक प्रधुम्न पासवान पहले से ही मौजूद थे. उक्त दोनो पदाधिकारियों ने कहा कि 90 हजार रुपया जमा करोगे तभी दाखिल खारिज होगा. नहीं तो आवेदन क ी खारिज करके ऐसा अडंगा लगा देंगे कि सौ साल तक भटकते रहोगे. इसके बाद आवेदक जयराम यादव ने मालगुजारी भुगतान के लिए 3 हजार रुपया दिया. 10 दिन बाद जब आवेदक ने अंचल अधिकरी से संपर्क किया तो आवेदक ने पैसा देने से इंकार कर दिया.और बकया 60 हजार रुपया नहीं दिये जाने के कारण सीओ ने उसके सभी आवेदन को निरस्त कर दिया. इस मामले को लेकर आवेदक जयराम यादव ने सीओ धर्मेंद्र कुमार भारती ,सीआई प्रधुम्न पासवान व बिचौलिया के खिलाफ न्यायालय में परिबाद दायर कर न्याय की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें