वैकल्पिक वाहनों से यात्रा करने को विवश हुए लोग
वैकल्पिक वाहनों से यात्रा करने को विवश हुए लोग फोटो : 1ए(डीजल ठेला पर बैठ कर यात्रा करते लोग)जमुई . सोमवार को सुबह से ही ऑटो चालक की हड़ताल के वजह से जमुई स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर आवागमन करने के लिए लोगों को फजीहत उठाना पड़ा. हालांकि इस कारण कई यात्रियों को गाड़ी भी […]
वैकल्पिक वाहनों से यात्रा करने को विवश हुए लोग फोटो : 1ए(डीजल ठेला पर बैठ कर यात्रा करते लोग)जमुई . सोमवार को सुबह से ही ऑटो चालक की हड़ताल के वजह से जमुई स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर आवागमन करने के लिए लोगों को फजीहत उठाना पड़ा. हालांकि इस कारण कई यात्रियों को गाड़ी भी छूट गया तो कई यात्री वैकल्पिक व्यवस्था से अपनी यात्रा को पूरा किया. लोग परिवार सहित डीजल ठेला पर बैठ कर भी यात्रा करने को विवश हुए. कई यात्रियों ने बताया कि हमलोगों को यह नहीं मालूम था कि आज मलयपुर से जमुई तक ऑटो चालक संघ के सदस्यों की हड़ताल की वजह से बंद है. काफी देर ऑटो परिचालन शुरू होने का इंतजार करने के बाद हमलोग डीजल ठेला पर बैठ कर जमुई की यात्रा कर रहे है. खैरा निवासी सुरेश साव, पतंबर (सिकंदरा) निवासी सबिया देवी,नरेंद्र मांझी,अगहरा निवासी विरेंद्र पासवान,सुधीर मिस्त्री,गनौरी रावत,विरेंद्र दास,जयदेव ठाकुर,सुनील कुमार आदि ने बताया कि टेंपू का परिचालन नहीं होने के कारण को डीजल ठेला पर यात्रा करने को विवश हैं. हालांकि जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग पर ऑटो का छिट पुट परिचालन जारी रहा. लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे मौलिक बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग किया है.