वाहन चालकों व वाहन मालिकों की संयुक्त बैठक

वाहन चालकों व वाहन मालिकों की संयुक्त बैठक जमुई . माल ढ़ोने वाले छोटे वाहनों के चालकों और मालिकों की एक बैठक जमुई बाजार के वार्ड नंबर 18 स्थित एक निजी भवन में मो. निजामुद्दीन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ठेला पर माल ढोने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:43 PM

वाहन चालकों व वाहन मालिकों की संयुक्त बैठक जमुई . माल ढ़ोने वाले छोटे वाहनों के चालकों और मालिकों की एक बैठक जमुई बाजार के वार्ड नंबर 18 स्थित एक निजी भवन में मो. निजामुद्दीन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ठेला पर माल ढोने वालों ने ठेला में इंजन लगा कर बगैर किसी परमिट या बगैर किसी लाईसेंस के शहर में खुलेआम जहां तहां माल ढ़ो रहे हैं. जिसके कारण छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ठेला चालकों के इस कार्यकलाप से आमदनी भी काफी कम हो गयी है. जिससे परिवार का भरन पोषण मुश्किल हो गया है. उपस्थित वाहन चालकों ने बताया कि ठेला चालक अक्सर बांस या छड़ बीच बाजार में या भीड़-भाड़ वाले जगह में अक्सर लेकर चले जाते है. जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. इनलोगों ने जिलाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य उच्च अधिकारियों से ठेला चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.अन्यथा हमलोग सड़क पर बैठने को विवश हो जायेंगे. इस अवसर पर मो. निजाम खान,दिनेश कुमार,गोवर्धन यादव,मो. इकबाल,रतन कुमार,प्रयाग साव,कारू कुमार,संजय कुमार,गणेश यादव,प्रमोद कुमार,रामाशिष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version